Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। गंगा नदी में लगतार जलस्तर बढ़ने को लेकर भागलपुर ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड में है। भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि नदी किनारे संवेदनशील जगहों पर निगरानी के लिए टीम तैनात कर दिया गया है।
बांध, तटबंध और कटाव वाले इलाके पर खास नजर है। सुल्तानगंज, राघोपुर, इस्माईलपुर, बिंदटोली, बुद्धुचक इलाके में तमाम बने हुए स्पर पर फ्लड फाइटिंग को लेकर इंजीनियर की टीम 24 घंटे तैनात है। जैसे ही फ्लड का पोजिशन खतरे की निशान को पार करेगा, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम समेत सरकारी नाव तैनात कर दी जाएगी। नेपाल की नदियों और गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर पर सेंट्रल वॉटर कमीशन की रिपोर्ट पर ज़िला प्रशासन की नज़र है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर