धर्म विरोधी ताकतों का समूल नाश बजरंग दल का उद्देश्य: प्रजापत
jodhpur


जोधपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की राष्ट्रीय प्रबंध समिति की बैठक महाराष्ट्र के जलगांव में सम्पन्न हुई जिसमें बजरंग दल राजस्थान क्षेत्र के संयोजक किशन प्रजापत को राष्ट्रीय सह संयोजक मनोनीत किया गया। नियुक्ति के बाद पहली बार रेल मार्ग से जोधपुर आए प्रजापत का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाना ही स्वयसेवक का दायित्व होता है। वर्तमान में राजस्थान व देश में षड्यंत्र पूर्वक हिंदू समाज के विरुद्ध चल रही धर्म संस्कृति व देश विरोधी ताकतों का समूल नाश करने का कार्य ही बजरंग दल करता है। लव जिहाद धर्मांतरण, गौहत्या करने वाले लोगों को नष्ट करना ही बजरंग दल का उद्देश्य है। जैसलमेर के बासनपी गांव की घटना ने शांति और सौहार्द के राजस्थान में प्रश्नवाचक चिन्ह लगाए है। राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि शासन प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करते हुए पत्थर बाजों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर बुलडोजर कार्यवाही होनी चाहिए तभी ऐसे धर्म संस्कृति विरोधी लोग बाज आएंगे।

प्रांत संयोजक विक्रम परिहार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों व जय श्री राम के जयघोष से प्रजापत का पहुंचने पर स्वागत करते हुए साफा दुप्पटा माला पहना कर अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम में दयाल प्रजापत, हिमांशु चांडक, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप सांखला, सुरेंद्र प्रजापत, रेवत सिंह राजपुरोहित सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश