सोनीपत:सड़क दुर्घटना में युवा प्रीत की असमय मृत्यु पर बडौली ने शोक जताया
सोनीपत:सड़क दुर्घटना में युवा प्रीत की असमय मृत्यु पर बडौली ने शोक जताया


सोनीपत, 22 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा

के 22 वर्षीय भतीजे प्रीत दहिया, सुपुत्र जयदेव दहिया का एक दुखद सड़क दुर्घटना में

असमय निधन हो गया। प्रीत दहिया के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल

बडोली ने मंगलवार को शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट

करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की

शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि प्रीत एक प्रतिभाशाली और विनम्र

युवक थे, जिनका इस प्रकार चला जाना परिवार व समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। यह

घटना जीवन की अनिश्चितता और युवाओं की सुरक्षा को लेकर समाज को गहराई से सोचने पर मजबूर

करती है। यह हृदयविदारक घटना न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए

गहन शोक का कारण बनी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना