Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा द्वारा संगठनात्मक मुद्दों को लेकर मंगलवार को बीजेपी जिला कार्यालय में बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने की। बैठक में विशेष रूप से प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, पूर्व विधायक दुडाराम, पूर्व जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा भी मौजूद रहे। प्रदेश संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा ने जिले के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों से परिचय किया तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संगठन के हाल ही में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट जानी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी सोच वाला संगठन है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में काम कर रही है। फणींद्रनाथ शर्मा ने कहा कि 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ऐपिसोड आयोजित होगा, जिसे फतेहाबाद जिले के सभी 708 बूथों पर कार्यकर्ता व आमजन द्वारा सुना जाएगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी ड्यूटियां संभाले और कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी बूथों की 100 प्रतिशत एक रिपोर्ट बनाकर सरल पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पूरे देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। देशवासी और भाजपा कार्यकर्ता पीएम नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में देश के हर वर्ग को आगे रखकर राष्ट्र निर्माण के मुद्दों पर प्रकाश डालते हैं। जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि भाजपा का एक एक निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पण भावना से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान से मिलने वाली हर जिम्मेदारी को फतेहाबाद बीजेपी की टीम पूरी निष्ठा से निभाती रहेगी। बैठक में मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रमुख विक्रम शर्मा, बीजेपी नेता जगदीश शर्मा, संजय रेवड़ी, सविता टुटेजा, सुमन खिचड़, भीम लाम्बा, इन्द्र गावड़ी, अशोक जाखड़, विकास ललौदा, सचिव संकेत गर्ग, पूनम सिंगला, मंजू बाजीगर, राखी वाल्मीकि, लख्मी शर्मा, निर्मल सिंह, रामकुमार मेहरा, शम्मी ढींगड़ा, अनूप भारद्वाज, सुभाष साहू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा