Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 22 जुलाई (हि.स.)। भाजपा की ओर से लगाए गए नाम परिवर्तन घोटाले के आरोपों पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि यह पूरी तरह से भाजपा का सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र है, जो सिर्फ अफवाह फैलाकर हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह एक और भाजपा-प्रायोजित मैन्युफैक्चर्ड स्कैंडल है, जिसका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है।
दूबे ने कहा कि भाजपा को जब भी अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती दिखती है, वे धर्मांतरण, सीबीआई जांच और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों का दुरुपयोग कर जनता को गुमराह करने लगती है। अब नाम परिवर्तन के सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया को धार्मिक षड्यंत्र बताना भाजपा के विद्वेष को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को सीबीआई, ईडी और आईटी के अलावा कोई दूसरा रास्ता दिखता ही नहीं। सत्ता में नहीं रहने के बाद ये संस्थाएं ही उनके सियासी हथियार बन गई हैं। लेकिन झारखंड की जनता अब समझ चुकी है कि भाजपा का असली एजेंडा सिर्फ भ्रम और भय फैलाकर सत्ता पाना है।
उन्होंने कहा कि जिस नाम परिवर्तन के गजट रिकॉर्ड की बात भाजपा कर रही है, वह पूरी तरह एक प्रशासनिक मामला है। कुछ दस्तावेजों का गायब होना जांच का विषय हो सकता है, लेकिन उसे धर्मांतरण से जोड़ना और आधार, जाति, उम्र बदलने का हवाला देना घोर गैरजिम्मेदार सोच का प्रतिबिंब है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak