धूपगुड़ी में भाजपा मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा, थाने के सामने प्रदर्शन और बुधवार को बंद की चेतावनी
धूपगुड़ी में भाजपा मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा, थाने के सामने प्रदर्शन, बुधवार को बंद की चेतावनी


जलपाईगुड़ी, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले के धूपगुड़ी में भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सोमवार रात धूपगुड़ी पूर्व मंडल के अध्यक्ष कृष्णपद सरकार को पुलिस ने थाने में बुलाकर गिरफ्तार कर लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता धूपगुड़ी थाना परिसर के बाहर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर झूठा केस दर्ज कर गिरफ्तारी का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर मंगलवार तक कृष्णपद सरकार को बिना शर्त रिहा नहीं किया गया, तो वे बुधवार को धूपगुड़ी बंद करेंगे और सड़कें जाम करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात शालबाड़ी इलाके में गाडोंग-2 ग्राम पंचायत की प्रधान के पति पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया। कृष्णपद सरकार उन्हें बचाने पहुंचे, लेकिन खुद भी हमलावरों की चपेट में आ गए। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें धूपगुड़ी महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर में पांच टांके लगाए गए और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

भाजपा नेताओं के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे थाने के आईसी ने कृष्णपद सरकार को फोन कर थाने में बुलाया और बातचीत का हवाला देकर मिलने के लिए कहा। लेकिन जैसे ही वे थाने पहुंचे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर जोरदार नारेबाजी की और इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया। एक कार्यकर्ता ने कहा कि पूरी तरह से फर्जी केस बनाया गया है। आईसी साहब ने खुद फोन कर बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया।

अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन भाजपा ने साफ कर दिया है कि अगर मंगलवार तक रिहाई नहीं हुई, तो बुधवार को धूपगुड़ी पूरी तरह बंद कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय