Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किश्तवाड़, 22 जुलाई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) किश्तवाड़ ने सचिव सलाहुद्दीन अहमद के कुशल पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) और जम्मू-कश्मीर विधिक सेवा प्राधिकरण (जेकेएलएसए) द्वारा जुलाई 2025 के लिए जारी गतिविधियों के कैलेंडर के अनुपालन में दूसरे दिन सरकारी डिग्री कॉलेज में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम 2012 पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
मेजबान कॉलेज के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, छात्रों, एनसीसी कैडेटों और अर्ध-विधिक स्वयंसेवकों (पीएलवीएस) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रोफेसर सोनिका सेन ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि प्रोफेसर अस्मा जावेद ने अपने गर्मजोशी भरे स्वागत भाषण से उत्साहवर्धक और समावेशी माहौल तैयार किया।
कानूनी विशेषज्ञ और कार्यक्रम के संसाधन व्यक्ति सहायक विधिक सहायता बचाव पक्ष के वकील सनवीर सिंह, संदीप कुमार और विनय कुमार शान थे। अधिनियम पर उनके गहन व्याख्यान ने सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक सरोकारों से जोड़ने में इसके महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह