ट्रेलर में घुसा ऑटो, मां-बेटे की मौत
घायल लोग


घायल लोग


क्षतिग्रस्त वाहन


सुलतानपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। लम्भुआ कोतवाली अंतर्गत बगहा बाबा के पास लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर एक खड़े ट्रेलर में ऑटाे घुस गई। उसमें बैठे सवार माँ और बेटे की मौत हो गयी। जबकि अन्य कई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य किया।

लंभुआ कोतवाली अंतर्गत रामगढ़ निवासी राजाराम की पत्नी कमला देवी व पुत्र शम्भू नाथ (40), शिव कुमारी पत्नी शंभू नाथ, शंकर निषाद पुत्र राजाराम, पुनीता पुत्री राजाराम, कंचन वर्मा पुत्री दिलीप वर्मा ऑटो से इलाज व दीवानी में मुकदमें की तारीख कर घर लौट रहे थे। ऑटो लंभुआ कोतवाली अंतर्गत हाइवे पर पहुंचा कि सड़क पर खड़े ट्रेलर मे ऑटो सीधे घुस गया। चालक शंकर समेत अन्य को कई लोगों को चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर थाने की पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुए तत्काल सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचवाया। डॉक्टर ने श्रीमती कमला (60) व शंभू नाथ (40) को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर हालत में चालक शंकर को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता