Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 22 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को घोषणा की कि आगामी 15 अगस्त, यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, राज्य में 10 नए सह-जिलों को औपचारिक रूप से कार्यान्वित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा, हम 15 अगस्त को एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं। उस दिन 10 सह-जिलों को क्रियाशील बनाया जाएगा। इस निर्णय से प्रशासनिक कार्यों को सुचारु बनाने में मदद मिलेगी और आम जनता के लिए सरकारी सेवाएं प्राप्त करना और भी आसान होगा।
सरकार का मानना है कि इस कदम से क्षेत्रीय संतुलन मजबूत होगा और दूरदराज के इलाकों तक प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच सरलता से संभव हो सकेगी।
------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश