अंबिकापुर : जिला अस्पताल से एम्बुलेंस की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
जिला अस्पताल से एम्बुलेंस की चोरी, जांच में जुटी पुलिस


अंबिकापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले में बाइक कार की चोरी की सूचना मिलते रहती है। अब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिला अस्पताल परिसर से चोरों ने खड़ी एम्बुलेंस को ही चोरी कर ली है। जिसके बाद पूरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। चोरी कब हुई इसकी जानकारी न तो अस्पताल प्रबंधन को हुई और न ही कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।

उल्लेखनीय है कि, पूरे राज्य में संजीवनी 108 एम्बुलेंस का संचालन निजी कंपनी के द्वारा किया जाता है। सरगुजा जिले में 17 एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग को मिले हुए है। ये एम्बुलेंस 108 पर मिली सूचना के आधार पर मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने का काम करती है। इसके बाद वाहन अस्पताल परिसर में ही खड़ी रहती है। कंपनी की एक एम्बुलेंस (सीजी 02 6563) पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल के एमसीएच परिसर में नकीपुरिया वार्ड के बाहर खड़ी थी। जो अब चोरी हो गई है। इसकी शिकायत संचालनकर्ता कंपनी ने थाने में कराई है।

सीडीओ कंपनी के सरगुजा प्रभारी डीएम संदीप यादव ने बताया कि, 108 एम्बुलेंस के संचालन हेतु कंपनी की ओर से ईमएटी-पायलट के भर्ती हेतु शिविर पीजी कॉलेज मैदान में लगाया था। इसी बीच 13 से 16 जुलाई के बीच ही संभवतः एम्बुलेंस की चोरी की गई है क्योंकि भर्ती प्रक्रिया के दौरान कंपनी के लोग भर्ती में बिजी थे। 17 जुलाई को एम्बुलेंस की खोजबीन की गई तो एम्बुलेंस मौके पर नहीं थी।

वहीं, इस मामले में सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि, जिला अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस चोरी की शिकायत मणिपुर थाने में की गई है। इस मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। हॉस्पिटल के सीसी टीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय