कार्लोस अल्कराज ने कनाडाई ओपन से नाम वापस लिया
कार्लोस अल्कराज


मॉन्ट्रियल, 22 जुलाई (हि.स.)। दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी और पांच बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन कार्लोस अल्कराज ने अगले हफ्ते टोरंटो में होने वाले एटीपी कनाडाई ओपन से नाम वापस ले लिया है। आयोजकों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अल्कराज ने विंबलडन फाइनल में टॉप रैंक खिलाड़ी जैनिक सिनर से हार का सामना किया था।

22 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी अल्कराज ने कहा, “मुझे नेशनल बैंक ओपन (एटीपी कनाडाई ओपन)में हिस्सा नहीं ले पाने का बहुत दुख है। मैंने पूरी कोशिश की टूर्नामेंट के लिए तैयार रहने की, क्योंकि यह मेरे पसंदीदा टूर्नामेंटों में से एक है, लेकिन विंबलडन के बाद रिकवरी में मुझे और समय चाहिए। मैं आयोजकों को शुभकामनाएं देता हूं और अगले साल कनाडा में खेलने की उम्मीद करता हूं।”

अल्कराज का कनाडा में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में रहा था, जब वह क्वार्टरफाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी टॉमी पॉल से हार गए थे।

टूर्नामेंट डायरेक्टर कार्ल हेल ने कहा, “कार्लोस जैसे खिलाड़ी का टूर्नामेंट से हटना निराशाजनक है, क्योंकि फैंस उन्हें खेलते हुए देखना चाहते थे। हालांकि वह काफी समय से प्रो टूर पर हैं, लेकिन उनका करियर अभी भी शुरुआती दौर में है। आने वाले वर्षों में उन्हें कनाडा में खेलने के और मौके मिलेंगे।”

इसके अलावा, अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा (रैंकिंग 33) पैर की चोट के कारण और पोलैंड के ह्यूबर्ट हुरकाच (रैंकिंग 38) घुटने की चोट के कारण भी टूर्नामेंट से हट गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे