तीन महीने से राशन नहीं मिलने से नाराज लाभुकों ने बीडीओ को कार्यालय घुसने से रोका
बीडीओ  को रोकते लाभुक


नवादा,22 जुलाई (हि.स.)। जिले के सिरदला प्रखंड अंतर्गत सिरदला बाजार के डीलर द्वारा तीन महीनों के राशन नहीं देने से नाराज कार्डधारियों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यालय में घुसने से रोका।

आक्रोशित कार्ड धारी ने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक कार्यालय में घुसने नहीं दिया जाएगा। जन वितरण उपभोक्ताओं ने घंटो बीडीओ कार्यालय का घेराव कर दिया। उपभोक्ताओं ने मुख्य गेट जैम कर बीडीओ को कार्यालय आने का इंतजार करने लगे। 11 बजे कार्यालय पहुंचे बीडीओ दीपेश कुमार को कार्यालय के गेट पर ही काफी संख्या में सिरदला से पहुंची राशन कार्ड धारी महिलाओं ने गेट से कार्यालय के अंदर जाने से रोक दिया ।

काफी हल्ला हंगामा किया। राशन लाभुकों ने बीडीओ से कहा जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक कार्यालय में प्रवेश नहीं करने देंगें। वहीं काफी समझाने बुझाने पर बीडीओ ने जांच का आश्वासन दिया और एक लिखित आवेदन देने को कहा । काफी मशक्कत के बाद महिलाओं ने बीडीओ को कार्यालय में प्रवेश करने दिया। बड़ी संख्या में महिलाओं के हस्ताक्षरित आवेदन दिया गया ।

महिलाओं ने तीन माह से राशन नहीं मिलने की शिकायत पत्र बीडीओ को सौंपा। राशन से वंचित महिला रीता देवी, रंजू देवी,इंदु कुमारी,मालों देवी,रिंकू देवी देवंती देवी सहित अन्य महिलाओं ने राशन डीलर प्रेमन चौधरी व पत्नी सहित बच्चों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों को राशन देने के पूर्व ही मशीन से थम्प ले लिया जाता है। कभी केवाईसी के नाम पर ,तो कभी गल्ला देने के नाम पर तो कभी दो बार गल्ला देने के नाम पर थम्प लगा कर गल्ला नहीं दिया जा रहा है। हम लोगों ने कई बार शिकायत किया है ।कोई जांच नहीं हुई है । हम लोगों के विरोध करने पर राशन डीलर के द्वारा धमक्की दिया जाता है । कहा जाता है कि जहां जान है जाओ हर जगह कमीशन का राशि जाता है। कोई भी जांच पड़ताल नहीं करने आयेगा । आयेगा तो उसे भी देख लगें । आज स्थिति ये है कि हम लोगों को राशन के बिना भूखे मरने की नौबत आ गई है ।

अगर जांच नहीं हुई तो हम लोग डीएम कार्यालय का भी घेराव करेंगे। वहीं सिरदला बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है । प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है। जांच करवाई जाएगी। वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है । मैं अभी कोर्ट के काम से पटना में हूं । बीडीओ के द्वारा वॉट्सएप पर आवेदन प्राप्त हुआ है , जांच की जाएगी।

इस बावत शुभम कुमार, सिरदला गोदाम मैनेजर से जब मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया कि मई, जून, जुलाई में दो गुना गल्ला देना था। सभी डीलरों को पर्याप्त गल्ला मुहैया करवा दिया गया था। अगस्त माह का गल्ला वितरण गोदाम से किया जा रहा है।प्रखंड क्षेत्र के 20 राशन डीलर से अधिक को आज तक गल्ला डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम डीलर के दुकान तक पहुंचा दिया गया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन