Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काबुल, 22 जुलाई (हि.स.)। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सेना ने देश के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में नशीले पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल किया। इस अभियान में सेना ने तीन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। यह जानकारी क्षेत्रीय सैन्य प्रवक्ता जावेद आगा ने मंगलवार को दी।
प्रवक्ता के अनुसार, तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही 730 किलोग्राम अफीम एक वाहन की विशेष रूप से तैयार की गई जगहों में छिपाई गई थी, जिसे सेना के जवानों ने समय रहते बरामद कर लिया। यह ऑपरेशन दक्षिणी अफगानिस्तान में नशीले पदार्थों के नेटवर्क पर एक अहम प्रहार माना जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से दो आधुनिक असॉल्ट राइफलें और दो सैटेलाइट फोन भी बरामद किए गए हैं। इन सबूतों को आगे की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है।
उल्लेखनीय है कि हेलमंद प्रांत अफगानिस्तान के उन इलाकों में से एक है, जहां अफीम की खेती और तस्करी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। तालिबान शासन के बाद अफगान सेना इन गतिविधियों को रोकने के लिए कई अभियान चला रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय