Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 22 जुलाई (हि.स.)। बाल विकास परियोजना रिवालसर के तहत आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निदेशालय महिला एवं बाल विकास, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत बाल विकास परियोजना रिवालसर, जिला मंडी द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अलग (खलाणू), माहन कोट व बड़गांव में आंगनबाड़ी सहायिका तथा आंगनबाड़ी केंद्र सैण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरने के लिए पूर्व निर्धारित साक्षात्कार 23 जुलाई, 2025 को आयोजित होने थे। प्रतिकूल मौसम एवं मार्गों की खराब स्थिति को देखते हुए उपमंडलाधिकारी (ना.) कोटली द्वारा साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह साक्षात्कार 19 अगस्त, 2025 को प्रातः 10 बजे उपमंडलाधिकारी (ना.) कोटली, जिला मंडी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। विभाग ने संबंधित सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे संशोधित तिथि व समयानुसार उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा