एआरटीओ दफ्तर में भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन
एआरटीओ दफ्तर में दलाली व भ्रष्टाचार बंद हो: निर्भान सिंह यादव


हरदोई, 22 जुलाई (हि. स.)। उप सम्भागीय परिवहन (एआरटीओ) कार्यालय में भ्रष्टाचार व दलालों की सक्रियता के विरोध में मंगलवार को यूथ कांग्रेस के नेता निर्भान सिंह यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी ने प्राप्त किया। यूथ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूरे कार्यालय में दलालों का बोलबाला है। राजकीय कर्मचारियों के अतिरिक्त जिनकी संविदा भी विभाग से अनुबंधित नहीं है, उनके द्वारा भी पटलों पर कार्य किया जा रहा है। इस वजह से आम जनमानस को नियमानुसार ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन ट्रांसफर आदि कार्य में परेशानी उठानी पड़ रही है। यूथ कांग्रेस का कहना है कि अगर इस ज्ञापन के संदर्भ में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उप संभागीय परिवहन कार्यालय हरदोई के बाहर अनिश्चित कालीन धरना देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना