घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत
घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत


हमीरपुर 22 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार को घर के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

मुस्करा कस्बा थाना क्षेत्र के ऐंझी गांव निवासी रामपाल राजपूत ने बताया कि उनका इकलौता बेटा संदीप 30 वर्ष अपने घर के बगल में दयाशंकर अनुरागी की छत पर से कोई सामान उठाने गया था। तभी छत के ऊपर से निकली 11000 हाईटेंशन लाइन के सम्पर्क में आ गया। जिसके चलते वह करंट लगने से झुलस गया। पड़ोसियों की मदद से उसे सीएचसी मुस्करा लाए। जहां डॉ मनोज कुशवाहा ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि संदीप उनका इकलौता चिराग था। संदीप अपने पीछे मां, पत्नी और ढाई वर्ष के छोटे बेटे को रोता बिलखता छोड़ गया है। संदीप की एक मानसिक विक्षिप्त बहन भी है। इन सभी का भार संदीप के कंधों पर था। वह खेती किसानी एवं मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।

परिजनों ने विद्युत विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन को हटाने के संबंध में कई बार विद्युत विभाग को लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया। लेकिन विद्युत विभाग के किसी अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। जिसका खामियाजा आज संदीप की मौत से पूरे परिवार को भुगतना पड़ा है। मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा