Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एसी नगर में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पुराने व बंद मकान की छत पर अखबार में लिपटा नवजात शिशु मिला। एक युवक ने पुलिस काे सूचना देकर शिशु काे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस इस
अमानवीय घटना की जांच कर रही है।
बताया गया कि एक स्थानीय निवासी विक्की आज सुबह एक बंद और पुराने मकान के पास से गुजर रहा था ताे उसे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। इस पर युवक उस मकान की छत पर पहुंचा ताे छत पर एक नवजात शिशु निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा था, जाे लगातार राे रहा था। बच्चे की नाल तक नहीं कटी थी। विक्की ने बिना देरी किए अपनी मां को बुलाया और दोनों बच्चे को अपने घर ले गए और बच्चे को चुप कराकर उसे दूध पिलाया।और नजदीकी एक निजी क्लीनिक में ले जाकर उसकी नाल कटवाई। इसके बाद विक्की ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। जैसे ही मोहल्ले में यह खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग विक्की के घर के बाहर इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और नवजात को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बच्चे की प्रारंभिक जांच के बाद उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया है। फिलहाल बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में सुरक्षित है। डायल 112 से पहुंचे पुलिसकर्मी अरशद ने बताया कि यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि कानूनन भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और आरोपित की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
एसी नगर की आशा वर्कर गीता ने बताया कि क्षेत्र में जितनी भी गर्भवती हैं, उनका रिकॉर्ड उनके पास उपलब्ध है। अब उस रिकॉर्ड के आधार पर जांच की जा रही है कि कहीं किसी महिला ने गुपचुप तरीके से डिलीवरी कर नवजात को तो नहीं त्यागा। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पिछले 12 घंटे में किसी महिला ने डिलीवरी की हो, लेकिन सभी संबंधित महिलाओं से पूछताछ कर रही है। बंद मकान की छत पर नवजात का
मिलना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं। पुलिस की ओर से भरोसा दिया गया है कि जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर कानून के मुताबिक सख्त सजा दिलाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग