Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले के किठवाड़ी पुल पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में 32 वर्षीय बैंक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अजीत नामक युवक अपनी बाइक से घर लौट रहा था और सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ बैठा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अजीत, बढ़ा गांव निवासी अमीचंद डागर का पुत्र था और एक निजी बैंक में किश्त कलेक्शन का कार्य करता था। सोमवार रात वह किठवाड़ी गांव से पलवल लौट रहा था कि किठवाड़ी पुल पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
घायल अजीत को राहगीर बबलू, जो आदर्श कॉलोनी का निवासी है, ने तुरंत जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद अजीत को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जांच अधिकारी एसआई दिनेश ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस को आरोपी बाइक का नंबर हाथ लगा है और उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग