Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 22 जुलाई (हि.स.)। माउंट आबू में बीते दिनाें पत्रकार के साथ की गई मारपीट के विरोध और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आईएफडब्ल्यूजे की बीकानेर इकाई ने जिलाध्यक्ष जयनारायण बिस्सा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर नम्रता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूरजोर मांग की कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि पत्रकारों के साथ आए दिन घटने वाली विपरित घटनाओं पर रोक लग सके। साथ ही राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए भी गंभीरता से विचार करें।
घटनाक्रम से जिला कलेक्टर को अवगत कराते हुए जिलाध्यक्ष बिस्सा ने कहा कि जब पत्रकारिता ही सुरक्षित नहीं रह पाएगी तो फिर पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता की उम्मीद किस तरह की जा सकती है और यदि इस तरह की घटनाओं को कारित करवा कर निष्पक्ष पत्रकारिता का गला घोंटने का कार्य होता रहा तो स्वतंत्र लोकतंत्र की कल्पना करना मुश्किल है।
ज्ञापन सौंपते समय बिस्सा के साथ नौशाद अली, अलंकार गोस्वामी, महेन्द्र मेहरा, सुमित व्यास, अनिल रावत, नरेश मारू, शंकर सारस्वत, दिनेश जोशी, अजीम भुट्टा सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव