Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 22 जुलाई (हि.स.)। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स चक्रधरपुर मंडल के लिए मंगलवार का दिन गौरव और सम्मान का दिन रहा। चक्रधरपुर की समर्पित रेंजर अदिति कुंडू को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया।
अदिति कुंडू की इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने न केवल चक्रधरपुर मंडल का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे स्काउटिंग समुदाय के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं। उनके समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
मंडल के अधिकारियों, प्रशिक्षकों और साथी रेंजर्स ने अदिति की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह सम्मान चक्रधरपुर के युवाओं को नई ऊर्जा और दिशा देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक