Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 22 जुलाई (हि.स.)। एनजेपी स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस से 56 युवतियों को बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और डुआर्स की 56 युवतियों को युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार ले जाया जा रहा था। हालांकि, युवतियों के परिवारों को बताया गया था कि नौकरी दिलाने के लिए बेंगलुरु ले जाया जा रहा है। सोमवार रात करीब नौ बजे एनजेपी स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी के दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने युवतियों को एक साथ देखा और उन्हें शक हुआ। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई। युवतियों के पास कोई टिकट नहीं था। सभी के हाथों पर उनके कोच नंबर और बर्थ नंबर की मुहर लगी हुई थी।
पूछताछ में युवतियों ने बताया कि उन्हें काम के लिए बेंगलुरु ले जाया जा रहा है। बिहार जाने वाली ट्रेन में युवतियों के बैठे जाने से जीआरपी का शक बढ़ गया। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने युवतियों को ले जाने के आरोप में कोलकाता के निवासी जितेंद्र पासवान और सिलीगुड़ी की निवासी चंद्रिका को स्टेशन पर ही हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार