चंद्रयान-2 दिवस पर साइंस सिटी भ्रमण : हुगली के सरकारी विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया वैज्ञानिक चेतना की ओर कदम
चंद्रयान-2 दिवस पर साइंस सिटी भ्रमण: हुगली के सरकारी विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने बढ़ाया वैज्ञानिक चेतना की ओर कदम


हुगली, 22 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल समग्र शिक्षा मिशन, हुगली के तत्वावधान में जिले के कन्याश्री क्लब और जयहिंद बाहिनी के 50 छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को साइंस सिटी कोलकाता का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह आयोजन चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण दिवस के अवसर पर छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शोध प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था।

कोलकाता साइंस सिटी, पश्चिम बंगाल समग्र शिक्षा मिशन और इसरो के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली जिलों के कुल 350 छात्र-छात्राओं (कक्षा आठ से 12) ने भाग लिया। हुगली जिले का प्रतिनिधित्व बैंडेल स्थित 'महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय' के 50 विद्यार्थियों और 5 शिक्षकों की टीम ने किया।

सुबह सात बजे दो लक्जरी बसों से छात्र-छात्राएं विद्यालय से रवाना हुए और लगभग 10 बजे साइंस सिटी पहुंचे। इस आयोजन को सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल माना जा रहा है।

इसरो वैज्ञानिक का विशेष व्याख्यान

साइंस सिटी के निदेशक श्री प्रमोद ग्रोवर और क्यूरेटर श्री शुभो शंकर घोष के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में इसरो से आमंत्रित वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अरिंदम गुहो ने चंद्रयान-2 दिवस की स्मृति में मिनी ऑडिटोरियम हॉल में विशेष व्याख्यान दिया। लगभग एक घंटे तक चले इस सत्र में उन्होंने बच्चों को अंतरिक्ष अनुसंधान की जटिलताओं से परिचित कराया और सवाल-जवाब सत्र में विद्यार्थियों की वैज्ञानिक जिज्ञासाओं का समाधान किया।

कक्षा 12 की छात्रा साइना खातून ने उत्साहित स्वर में कहा कि एक सरकारी विद्यालय द्वारा इस स्तर का शैक्षणिक भ्रमण हमारे लिए अविश्वसनीय और अविस्मरणीय अनुभव है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री विजय कुमार प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों की समझ में वृद्धि होगी, बल्कि अभिभावकों का विश्वास भी सरकारी विद्यालयों में और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने जिलाधिकारी श्रीमती मुक्ता आर्या और जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रणव कुमार मंडल के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की।

इस भ्रमण के संयोजक शिक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी एक्सपोज़र विज़िट्स विद्यार्थियों में जीवन कौशल के विकास के साथ-साथ उन्हें विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रों के प्रति जागरूक बनाने में सहायक होंगी। यह अनुभव भविष्य में उनके करियर और दृष्टिकोण को नई दिशा देगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय