जींद : सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं हो समय रहते पूरी
वीसी में भाग लेते हुए डीसी व अन्य अधिकारी।


जींद, 22 जुलाई (हि.स.)। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सीईटी परीक्षा के दृष्टिगत की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरा करें। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को किसी भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर तय मापदंडों अनुसार सभी सुविधाएं होनी चाहिए। सुरक्षा को लेकर सीसी टीवी कैमरों एवं वीडियोग्राफी सुचारू रूप से करवाना सुनिश्चित करें। परीक्षा में जिन भी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी वह पूरी जिम्मेदारी व गंभीरता से कार्य करें।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा सीईटी परीक्षा को लेकर मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक लेकर जिला उपायुक्तों को सीईटी परीक्षा के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जींद जिला से कुल 52010 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए दूसरे जिले में जाएंगे। परीक्षार्थियों के लिए बसों की उचित व्यवस्था हो, इसी प्रकार दूसरे जिलों से 48 हजार 558 परीक्षार्थी जिला में परीक्षा देने के लिए आएंगे। उनके लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था का एक रूट तैयार किया जाए ताकि सभी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों में पहुंच सकें। जिला में जितने भी दिव्यांग परीक्षार्थी हैं,उन्हें उनकी सहमति से परीक्षा केंद्र तक लाने की व्यवस्था हो। परीक्षा के दिन सभी कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

इसके साथ-साथ परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद होगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी 49 परीक्षा केंद्रों का दौरा करके मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवाएं। अगर कोई परीक्षार्थी एक दिन पहले आता है तो उसके ठहरने की व्यवस्था धर्मशाला, बस अड्डा आदि पर करवाई जाए। परीक्षा के दिनों में किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यापक पुलिसबल की तैनाती की जाएगी। इसके साथ-साथ पेट्रोलिंग पार्टी भी बनाई जाएगी जो निरंतर सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा करती रहेगी। विभिन्न स्थानों पर नाके भी लगाए जाएंगे। सभी डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ भी पुलिस बल तैनात होगा। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की निगरानी में परीक्षा की सामग्री पहुंचाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा