सफलता की आदत ही भविष्य की नींव : मंत्री
कार्यक्रम में शामिल मंत्री तिर्की समेत अन्य


रांची, 22 जुलाई (हि.स.)। लापुंग प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर सोमवार को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने प्र‍तिभावान 175 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सम्मानित छात्र वे थे जिन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में लापुंग प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

मौके पर मंत्री ने कहा कि सफलता की आदत डालना छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सबसे जरूरी चीज है। हमें अपने जीवन में इस आदत को शामिल करना चाहिए। यह सम्मान सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि आगे बढ़ने की प्रेरणा है।

उन्होंने कहा कि गांव के बच्चे अभावों के बावजूद असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि शहर के छात्रों को अनेक संसाधन मिलते हैं। ऐसे में इन होनहार ग्रामीण बच्चों को सम्मानित करना हमारा सामाजिक कर्तव्य बनता है।

अपने संबोधन में शिल्पी नेहा तिर्की ने छात्रों को संविधान की शिक्षा और मौलिक अधिकारों की जानकारी रखने की सलाह दी।

इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। नृत्य, गीत और कविता पाठ ने समारोह को जीवंत बना दिया और दर्शकों से भरपूर तालियां बटोरीं।

समारोह में मुख्य रूप से लापुंग की प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा मिंज, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला, उप प्रमुख विश्वनाथ मुंडा सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar