वरुणा नदी किनारे बसे 10 मोहल्ले हुए जलमग्न, राहत शिविर में परिवाराें ने ली शरण
नक्खी घाट में संचालित होती नाव ( वीडियो से ली गई फोटो)


वाराणसी, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले में गंगा नदी की सहायक वरुणा नदी के किनारे बसे नक्खी घाट, सलारपुर, हुकुलगंज, दनियालपुर, ढ़ेलवारिया, कोनिया, सरैया, नई बाजार सहित 10 मोहल्ले पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। जिला प्रशासन ने मंगलवार काे इन माेहल्लाें में बाढ़ राहत कार्य शुरू कर दिया है। वहीं यहां रहने वाले 400 से ज्यादा परिवारों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार के निर्देश पर वरुणा नदी के किनारे बसे मोहल्ले में बचाव राहत कार्य के लिए चार टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। नदी के पास नीचले माेहल्ले दनियालपुर, ढ़ेलवारिया, कोनिया, नक्खीघाट, सलारपुर, सरैया की गलियों तक पानी पहुंच जाने के कारण परिवारों को तत्काल ही राहत शिविरों तक पहुंचा दिया गया है। अभी तक 400 के करीब परिवारों को राहत शिविर में पहुंचा दिए गए हैं।

वहीं नक्खी घाट में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाविक मनोज साहनी ने बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद ही हम लोग मोहल्ले में रह रहे लोगों को नाव पर बैठा कर किनारे तक पहुंचा रहे हैं। तीन किलोमीटर क्षेत्रफल में नाव चल रही हैं। लगातार सुबह सात से सूरज ढलने तक राहत एवं बचाव कार्य में हम लोग ड्यूटी रहती है। इसके लिए कोई धन न लेकर सेवा कार्य कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र