Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेल्म्सफोर्ड, 21 जुलाई (हि.स.)।
भारत के खिलाफ दूसरे अंडर-19 यूथ टेस्ट के पहले दिन रविवार को इंग्लैंड की टीम ने खराब शुरुआत के बाद कप्तान थॉमस रेव और एकांश सिंह की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत जोरदार वापसी की। बारिश से प्रभावित पहले दिन इंग्लैंड ने सात विकेट पर 229 रन बनाए।
बारिश और बादलों से ढके वातावरण में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और यह फैसला तुरंत सही साबित हुआ। पहले ओवर में ही आदित्य रावत ने बेन डॉकिन्स को पगबाधा आउट किया, और अगली ही गेंद पर हेनिल पटेल ने एडम थॉमस को भी एलबीडब्ल्यू कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर बिना रन के दो विकेट हो गया।
रावत और पटेल की धारदार गेंदबाज़ी के सामने इंग्लैंड ने 46 रन पर चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद बेन मेयस ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेलकर हालात को संभालने की कोशिश की। उन्होंने रावत के खिलाफ शानदार चौका लगाकर अपना इरादा जाहिर किया और रेव के साथ 34 रन की साझेदारी की। लेकिन अम्बरीश की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे आउट हो गए।
कप्तान थॉमस रेव ने संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी की। शुरुआत में कुछ कैच चूकने से उन्हें जीवनदान मिला, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार कट और ड्राइव शॉट्स खेले। उन्होंने केंट के ऑलराउंडर एकांश सिंह के साथ छठे विकेट के लिए 90 रन की अहम साझेदारी की। रेव ने 59 रन बनाए जबकि एकांश 66 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से आदित्य रावत और आरएस अम्बरीश ने दो-दो विकेट लिए, जबकि लेग स्पिनर नमन पुष्पक को भी दो सफलता मिली। पुष्पक ने रेव को गुगली पर स्लिप में कैच आउट करवाया, लेकिन इससे पहले उन्हें एक ओवर में 20 रन भी पड़े थे।
एकांश सिंह ने 53 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने स्वीप शॉट पर छक्का भी लगाया। अंत में राल्फी एल्बर्ट (16) और जेम्स मिंटो (18*) ने भी उपयोगी योगदान दिया और इंग्लैंड को प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर तक पहुंचाया।
स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड अंडर-19: 229/7 (एकांश सिंह 66* नाबाद, थॉमस रेव 59)
भारत अंडर-19: आदित्य रावत 2 विकेट, आरएस अम्बरीश 2 विकेट, नमन पुष्पक 2 विकेट।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे