श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
पतित पावनी मां गंगा के दशाश्वमेध घाट पर स्थित ब्रम्हेश्वर महादेव का छाया चित्र


पतित पावनी मां गंगा के दशाश्वमेध घाट पर स्थित ब्रम्हेश्वर महादेव का छाया चित्र


प्रयागराज,21 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाबा भोले का जलाभिषेक करने के लिए शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज के ब्रम्हेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित दशाश्वमेध घाट से जल भरकर कावरियों का जत्था बम—बम भोलेनाथ के जयघोष के साथ अपने—अपने गन्तब्य को रवाना हो रहें है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल, जल पुलिस एवं गोताखोर घाटों पर तैनात किए है। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरों से भी निगरानी जारी है।

सावन के दूसरे सोमवार की भोर से ही शहर के नागवासुकी, ब्रम्हेश्वर महादेव, ललितेश्वर महादेव, मनकामेश्वर महादेव, कोटेश्वर महादेव, पांडेश्वर महादेव, नागेश्वर महादेव, शिवकुटी मंदिर, फूटा हवन महादेव मंदिर, सहित अन्य सभी शिव मंदिरों में देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज वाराणसी मार्ग के बाए लेन को पूरी तरह से बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही आवागमन को ठीक तरह से संचालन करने के लिए बड़े चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरे मार्ग की जोनवार लगातार निगरानी की जा रही है। शिवमंदिरों में महिला पुलिस कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल