Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटनी, 21 जुलाई (हि.स.)।। जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा गांव में रविवार शाम एक घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। कुएं में खराब मोटर पंप सुधारने उतरे एक किसान की जहरीली गैस के रिसाव से दम घुटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई।
इस संबंध में सोमवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, इटौरा गांव निवासी राकेश सिंह पिता हनुमान सिंह, जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी, रविवार शाम को अपने खेत पर स्थित कुएं की मोटर पंप खराब होने के बाद उसे सुधारने के लिए कुएं के अंदर उतरे। परिजनों ने बताया कि राकेश सिंह जैसे ही कुएं में उतरे, वहां से अचानक तेज गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस की चपेट में आते ही राकेश सिंह तत्काल अचेत हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में राकेश सिंह को कुएं से बाहर निकाला और तत्काल बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत राकेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, सभी का बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी