चिरांग पुलिस ने किए 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार
चिरांग पुलिस ने किए 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार


चिरांग (असम), 21 जुलाई (हि.स.)। चिरांग जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। शनिवार से रविवार की देर रात तक चले विशेष अभियान में बिजनी थाना क्षेत्र से कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बिजनी के कावाटिकर निवासी अफसर अली (34), 1 नं. डंशियापारा के मतलूब अली (37), अब्दुल अवाल (27), अखेर अली (29), साद्दाम हुसैन (22), गुलाब हुसैन, फरमाइशाली के मीर कासिम (22) और बल्लामगुड़ी के अनवर हुसैन शामिल हैं।

इस पूरे साइबर अपराध गिरोह का मास्टरमाइंड अनवर हुसैन था, जिसे बीती रात बंगाईगांव जिले से पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया।

अन्य तीन आरोपितों के नाम फिलहाल पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किए हैं।

पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन चारपहिया वाहन— एएस- 19 डब्ल्यू -2999, एएस- 01क्यूसी-0737 और एक बिना नंबर की हुंडई आई20 कार जब्त की है। इसके अलावा माइक्रो एटीएम मशीन, विभिन्न लोगों के नाम पर बने एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

पूरे मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश