उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन 4 जुलाई को मुरादाबाद में करेंगी जनसुनवाई
प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी हर्ष मवार ने दी जानकारी
उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन।


मुरादाबाद, 2 जुलाई (हि.स.)। उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन सर्किट हाउस सभागार मुरादाबाद में 4 जुलाई को जनसुनवाई करेंगी।

प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी हर्ष मवार ने सोमवार को बताया कि संगीता जैन द्वारा जनसुनवाई के साथ ही जिले के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्र आदि का महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। इस दौरान वहां की व्यवस्थाएं भी देखी जाएंगी। इस सबंध में निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल