बारिश अधिक होने पर प्रधानाचार्य घोषित कर सकेंगे अवकाश
हल्द्वानी, 2 जुलाई (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में मानसून को देखते हुए रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचायों को विवेक के आधार पर स्कूल की छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि रामनगर क्षेत्र में 208 सरकारी विद्यालय हैं। इसमे
बारिश अधिक होने पर प्रधानाचार्य घोषित कर सकेंगे अवकाश


हल्द्वानी, 2 जुलाई (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में मानसून को देखते हुए रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचायों को विवेक के आधार पर स्कूल की छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं।

बताते चलें कि रामनगर क्षेत्र में 208 सरकारी विद्यालय हैं। इसमें 31 जूनियर, 17 इंटर कॉलेज, 10 हाईस्कूल, 110 प्राथमिक व 40 अशासकीय विद्यालय शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी हबलदार प्रसाद के अनुसार गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई से विद्यालय खुल गए हैं। विद्यालय खुलने के साथ ही मानसून के चलते तेज बारिश का खतरा भी बढ़ गया है।

रामनगर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बरसात के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के प्रधानचायों के लिए निर्देश जारी किया है। उन्होंने विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवन, कक्षा और शौचालयों को पूरी तरह बंद रखने को कहा है। अधिक बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी करने के निर्देश भी प्रधानाचायों को दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI