निजी अस्पतालों ने नहीं साझा किया प्रसव का आंकड़ा, डीएम खफा
मुरादाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार काे संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रसव के आंकड़ा साझा न करने पर नाराजग
जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्ंपन


मुरादाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार काे संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव के लिए अधिकृत निजी अस्पतालों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रसव के आंकड़ा साझा न करने पर नाराजगी जाहिर की। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि लगातार अपडेट न देने वाले अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे और सील की कार्रवाई होगी।

बैठक में डीएम ने बताया कि एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया है। अब 11 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत होगी। उन्हाेंने कहा कि ऐसे गांव जो संक्रामक बीमारियों के दृष्टिगत संवेदनशील श्रेणी में हैं, उनमें बचाव तथा जागरूकता के लिए गतिविधियों की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे।

डीएम ने कहा कि नोडल अधिकारी चिह्नित गांव में हर सोमवार को अनिवार्य रूप से भ्रमण करेंगे। डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रति अधिकतम लोगों को सतर्क और जागरूक बनाने में स्वास्थ्य, पंचायतीराज, आईसीडीएस, कृषि, उद्यान, खाद्य सुरक्षा सहित विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह, सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी, एसआईसी डॉ. संगीता गुप्ता, सीएमएस डॉ. निर्मला पाठक मौजूद रहीं।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल