रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
हरिद्वार, 2 जुलाई (हि.स.)। लक्सर के शाहपुर भोगपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब रोड पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लिया। मृतक की पहचान मुकेश कोठा
मृतक


हरिद्वार, 2 जुलाई (हि.स.)। लक्सर के शाहपुर भोगपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब रोड पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लिया।

मृतक की पहचान मुकेश कोठारी 38 वर्ष, निवासी जगजीतपुर, के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया युवक की मौत जहरीला पदार्थ सेवन करने से होना प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शव को पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मुकेश ने एक बैंक से लोन लिया था, जिसकी किश्तें वह समय पर नहीं चुका पा रहा था। इसी बात को लेकर वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव में आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। मृतक दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है।

भिक्कमपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि शाहपुर भोगपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के सही कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला