जमीन विवाद को लेकर डण्डे व फावड़े से किया हमला, 11 गिरफ्तार
हरिद्वार, 2 जुलाई (हि.स.)। जमीनी विवाद को लेकर आपस में झगड़ा कर शांतिभंग कर रहे आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक थाना श्यामपुर को ग्राम श्यामपुर अमात्रा होटल के पास कुछ लोगों में जमीनी कब्जे को लेकर आपस में
पुलिस गिरफ्त में आरोपित


हरिद्वार, 2 जुलाई (हि.स.)। जमीनी विवाद को लेकर आपस में झगड़ा कर शांतिभंग कर रहे आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक थाना श्यामपुर को ग्राम श्यामपुर अमात्रा होटल के पास कुछ लोगों में जमीनी कब्जे को लेकर आपस में विवाद होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ 11 व्यक्ति एक-दूसरे के साथ डण्डे व फावड़े से मार पीट कर रहे थे। साथ ही आरोपित गांव का माहौल खराब करना चाहते थे।

ऑपरेशन लगाम के तहत पुलिस ने शांतिभंग होने की आशंका के चलते सभी को गिरफ्तार कर उनका शातिभंग में चालान कर दिया। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते जावेद उम्र 31 वर्ष, रिहान अहमद उम्र 19 वर्ष, शाकिब उम्र 25 वर्ष, आबिद उम्र 28 वर्ष, महताब उम्र 32 वर्ष, कुर्बान उम्र 31 वर्ष, उस्मान उम्र 24 वर्ष, धर्मराज चौहान उम्र 35 वर्ष, विकास चौहान उम्र 32 वर्ष, प्रशान्त चौहान उम्र 25 वर्ष व भानू चौहान उम्र 19 वर्ष

निवासीगण ग्राम श्यामपुर, जनपद हरिद्वार बताए गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला