सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, खूब मेहनत करें: रंजना राजगुरु
-अपर सचिव शिक्षा ने किया बाल गृहों व विद्यालय का औचक निरीक्षण हरिद्वार, 2 जुलाई (हि.स.)। अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने बुधवार को जीजीआईसी ज्वालापुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 03 तथा रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह व राजकीय विश
निरीक्षण के दौरान


-अपर सचिव शिक्षा ने किया बाल गृहों व विद्यालय का औचक निरीक्षण

हरिद्वार, 2 जुलाई (हि.स.)। अपर सचिव ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा रंजना राजगुरु ने बुधवार को जीजीआईसी ज्वालापुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 03 तथा रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह व राजकीय विशेष गृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने जीजीआईसी ज्वालापुर में निरीक्षण के दौरान छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि विद्यालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान तथा पुस्तकालय में सिफारिश की गई किताबों के स्थान पर बच्चों की आयु एवं रूचि के अनुसार किताबे खरीदी जायें।

उन्होंने टिंकरिंग लैब के निरीक्षण के दौरान कहा कि छात्राओं को फिजिक्स के बेसिक कॉन्सेप्ट के बारे में जरूर बताया जाए। उन्होंने पुरानी बिल्डिंग के मेंटिनेंस के लिए एस्टीमेट बनाकर जल्दी से शासन में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से सीधे संवाद करते हुए उनकी रूचि तथा भविष्य में क्या करना चाहते हैं आदि के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. तीन ज्वालापुर के छोटे-छोटे बालक एवं बालिकाओं के कॉन्फिडेंस देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय के दाे कक्षों में फर्नीचर न होने पर एक माह के भीतर फर्नीचर की व्यवस्था करने तथा कक्षा चार की क्लास में में हवा के लिए खिड़कियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिये।

बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। खूब मेहनत करें और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए आलस्य को त्यागना होगा, अनुशासित रहते हुए पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करनी होगी।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सोते हुए शेर के मुंह में कभी खुद शिकार नहीं जाता, शिकार के लिए जंगल के राजा को भी आलस्य छोड़कर मेहनत करनी पड़ती है। इस दौरान छात्राओं द्वारा नमामि गंगे के सौजन्य से प्लास्टिक मुक्त की मुहिम के तहत अपर सचिव व अन्य अधिकारियों को इको फ्रेंडली थैले भी भेंट किए।

राजकीय बाल गृह रोशनाबाद के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवनिर्मित हॉल में इको सिस्टम लगाने के निर्देश दिए साथ ही बाल गृह में बच्चों से कविता ओर कहानी सुनी।

उन्होंने राजकीय विशेष गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौर, मुख्य प्रोबेशन अधिकारी अंजना, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, सीपीओ आज्ञा गुप्ता, अधीक्षक हेमचंद तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज भंडारी, प्रिंसिपल पूनम राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला