Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 02 जुलाई (हि.स.)। खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए गुरुवार, 03 जुलाई का दिन बेहद खास होने जा रहा है। इस दिन सूर्य हम से इस साल की सबसे दूरी पर होंगे। यानी पृथ्वी और सूर्य शुक्रवार को इस साल की सबसे अधिक दूरी पर स्थित होंगे। वैसे तो मानसून के कारण इस समय सूर्यदर्शन कम ही हो पा रहा है, लेकिन अगर मौसम साफ रहा तो आपको सूर्य के इस साल सबसे दूर होने का दर्शन करने का अवसर मिल सकता है।
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बुधवार को बताया कि 3 जुलाई को जब आप सोना आरंभ कर चुके होंगे, तब रात्रि एक बजकर 24 मिनट पर हमारी पृथ्वी सूर्य से 15 करोड़ 20 लाख 87 हजार 738 किमी की दूरी पर रहेगी। यह इस साल के लिये पृथ्वी की सूर्य से सबसे अधिक दूरी होगी। खगोल विज्ञान में इसे एफेलियन कहा जाता है।
सारिका ने बताया कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर अंडाकार पथ में परिक्रमा करती है, जिससे साल में वह जनवरी में सबसे नजदीक आती है तो जुलाई में वह सबसे दूर के बिंदु पर होती है। गुरुवार की रात्रि पृथ्वी की सूर्य से दूरी सबसे अधिक होगी। बारिश के इस मौसम में आसमान साफ रहें और शुक्रवार सुबह जागकर अगर सूर्यदर्शन हों, तो ध्यान रखिये आप आपसे इस साल के सबसे दूर स्थित सूर्य के दर्शन कर रहे हैं।
सारिका ने बताया कि 3 जुलाई को मध्यरात्रि एक बजकर 24 मिनट पर पृथ्वी की सूर्य से दूरी 15 करोड़ 20 लाख 87 हजार 738 किलोमीटर होगी, जबकि 4 जनवरी को इस साल पृथ्वी सूर्य के सबसे नजदीक थी। इस दौरान पृथ्वी की सूर्य से दूरी 14 करोड़ 71 लाख 3 हजार 686 किलोमीटर थी।-----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर