सड़क हादसे में मासूम बच्चे की मौत
फिरोजाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र बंबा बाईपास पर बुधवार को सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। मृतक की पहचान यश कुमार (9) पुत्र मान सिंह के रूप में हुई है। घटना जरौली कला गांव के
प्रतीकात्मक


फिरोजाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र बंबा बाईपास पर बुधवार को सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। मृतक की पहचान यश कुमार (9) पुत्र मान सिंह के रूप में हुई है।

घटना जरौली कला गांव के पास स्थित पुरानी बंबा बाईपास पर हुई। यश सड़क किनारे पैदल चल रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर वाहन अनियंत्रित होकर उससे टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। घटना से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बाईपास पर स्पीड कंट्रोल के इंतजाम करने की मांग की है। जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़