विश्वविद्यालयों की समस्‍याओं को लेकर राज्यापाल से मिला युवा आजसू
रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। युवा आजसू के प्रदेश संयोजक अजीत कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्यपाल संतोष गंगार से मुलाकात कर राज्य में शिक्षा व्यवस्था और खुला विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया। मौके पर प्
राज्‍यपाल से मुलाकात करते युवा आजसू के सदस्‍य


रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। युवा आजसू के प्रदेश संयोजक अजीत कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्यपाल संतोष गंगार से मुलाकात कर राज्य में शिक्षा व्यवस्था और खुला विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया।

मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कई मांगे रखी इसमें रांची विश्वविद्यालय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति जल्दत करने, राज्य के चार विश्वविद्यालयों में प्रो-वीसी (प्रो-वाइस चांसलर) की नियुक्ति करने, सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शीघ्र कराने के लिए कुलपतियों को निर्देशित करने, सभी छात्रों के लिए सामूहिक बीमा योजना शुरू करने, राज्य के सभी कॉलेजों में बस सेवा शुरू करने, छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने, रांची विश्वविद्यालय का नाम डॉ रामदयाल मुंडा विश्वविद्यालय के नाम पर करने और इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से अनुशंसा करना सहिम अन्यश शामिल है।

मौके पर युवा आजसू के प्रदेश संयोजक चेतन प्रकाश, उज्ज्वल महतो, दीपक महतो, आलिया सिंह, मनीष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak