उत्तराखंड में 7 जुलाई तक बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा जारी
देहरादून, 2 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में मानसून सक्रिय बना हुआ है और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्
मौसम विज्ञान केंद्र


देहरादून, 2 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में मानसून सक्रिय बना हुआ है और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

देहरादून में आज सुबह बादलों के बीच धूप और छांव का दौर देखने को मिला। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में 7 जुलाई तक बारिश का क्रम बना रहेगा।इस बीच बारिश के बावजूद चारधाम यात्रा सुचारु रूप से जारी है। सभी धामों तक यात्री पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें और सतर्क रहें।

------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल