Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 02 जुलाई (हि.स.)। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को राजधानी पटना पहुंचे हैं। वे पटना में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में बिहार भाजपा के नेताओं संग बड़ा मंथन होगा।
रक्षा मंत्री के पटना हवाई अड्डे पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री और कई विधायक मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री सिंह एयरपोर्ट से सीधे बापू सभागार पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हो रही है। वे बैठक के मुख्य अतिथि हैं जबकि अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल करेंगे। डॉ. जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली कार्यसमिति बैठक है, जिसे संगठन के स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी