Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अमेरिकी उत्पादों को वियतनाम में मिलेगा शून्य शुल्क पर बाजार पहुंच
वॉशिंगटन/हनोई, 02 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वियतनाम के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की है, जिसके तहत अब वियतनाम से अमेरिका आने वाले सभी उत्पादों पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगेगा। इसके बदले वियतनाम अमेरिकी उत्पादों को अपने बाजार में बिना किसी शुल्क के प्रवेश की अनुमति देगा।
ट्रंप ने यह घोषणा अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर की और इसे अमेरिका और वियतनाम के बीच महान सहयोग का समझौता करार दिया। ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “यह मेरा महान सम्मान है कि मैंने वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव तो लाम के साथ बातचीत कर एक ऐतिहासिक व्यापार समझौता किया है। इस समझौते से हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग की नई शुरुआत होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि अब वियतनाम से अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों पर 20 प्रतिशत शुल्क लगेगा, और यदि कोई अन्य देश से सामान वियतनाम के जरिए ट्रांसशिपिंग के माध्यम से अमेरिका लाया गया, तो उस पर 40 प्रतिशत शुल्क लगेगा।
ट्रंप ने उम्मीद जताई कि अमेरिका के लोकप्रिय एसयूवी वाहन वियतनामी बाजार में शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने लिखा कि “बड़े इंजन वाले वाहन, जो अमेरिका में बहुत पसंद किए जाते हैं, वियतनाम में हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूती देंगे।”
उल्लेखनीय है कि इस समझौते में ‘ट्रांसशिपिंग’ को रोकने की विशेष व्यवस्था की गई है। यह एक प्रक्रिया है जिसमें किसी तीसरे देश से सामान पहले वियतनाम लाकर फिर अमेरिका भेजा जाता है, जिससे सीधे टैरिफ से बचा जा सके। अमेरिकी मीडिया में कई रिपोर्टें आ चुकी हैं कि चीन वियतनाम का उपयोग इस उद्देश्य से कर रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय