Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 2 जुलाई (हि.स.)।जिले में नशीली दवाईयों के अवैध कारोबार का जाल फैला है। कुरूद व धमतरी में समय-समय पर इस अवैध कारोबार से जुड़े नशीली दवाईयों के माफिया पकड़ा रहे हैं। हालांकि पुलिस की हाथ नशीली दवाईयों के मुख्य माफिया तक नहीं पहुंच पा रही है। बेचने वाले ही पकड़ा रहे हैं। एक जुलाई को सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के दो व्यक्ति एकलव्य खेल मैदान धमतरी में स्कूटी पर बैठकर युवकों को नशीली दवाईयां अवैध ढंग से बेच रहा है। थाना प्रभारी राजेश मरई के नेतृत्व में सायबर टीम व कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, तो पुलिस ने देखा कि दो संदिग्ध युवक नशीली दवाईयां बेच रहे थे। पुलिस टीम दोनों को पकड़कर पूछताछ किया और उसके पास से नशीली दवाईयां जब्त की है।
नशीली दवाईयों के अवैध कारोबार से जुड़े पकड़ाए आरोपितों में विशेष शर्मा (22 वर्ष ) मराठापारा साईं मंदिर के पास धमतरी और आशुतोष तिवारी (24 वर्ष ) निवासी आमातालाब रोड इंडोर स्टेडियम गौरा चौरा के पास धमतरी शामिल है। प्रारंभिक पूछताछ व तलाशी में दोनों आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट, नगद रुपये व मोबाईल तथा स्कूटी को पुलिस ने जब्त कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
धमतरी पुलिस लोगों से अपील की है कि नशे के विरुद्ध इस लड़ाई में सभी सहयोग करें। यदि किसी को नशीली दवाइयों के अवैध व्यापार या उपयोग की जानकारी मिले, तो तुरंत निकटतम थाना व डायल 112 पर सूचित करें। खबर देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा