दुर्ग-पटना के बीच छह से चलेंगी दो विशेष ट्रेनें
रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्ग और पटना के बीच विशेष ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें छह जुलाई से 27 जुलाई तक चलाई जाएंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे रेलवे की ओर जिन विशेष ट्रेनों के चलान
ट्रेन की फाइल फोटो


रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्ग और पटना के बीच विशेष ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेनें छह जुलाई से 27 जुलाई तक चलाई जाएंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे रेलवे की ओर जिन विशेष ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया गया है उनमें ट्रेन संख्या 08795 दुर्ग-पटना विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को दुर्ग से दोपहर 1.15 बजे (13.15 बजे) खुलेगी और अगले दिन दोपहर 3.30 बजे (15.30 बजे) पटना पहुंचेगी।

वहीं डाउन ट्रेनों में ट्रेन संख्याउ 08796 पटना-दुर्ग विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सात से 28 जुलाई तक पटना से शाम 5.15 बजे (17.15 बजे) खुलेगी और अगले दिन रात 10.35 बजे (22.35 बजे) दुर्ग पहुंचेगी।

दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में इस विशेष ट्रेन का ठहराव झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर होगा। वहीं रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील किया है कि यात्रा के दौरान कोविड सुरक्षा मानकों और रेलवे के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak