शातिर शावेज और गुलफाम ने ढूंढा ठगी का नायाब तरीका, एटीएम में चिप लगाकर करते थे धोखाधड़ी
- रुपये फंसते थे चिप में, ग्राहक समझता था तकनीकी खराबी हरिद्वार, 02 जुलाई (हि.स.)। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दो शातिर युवकों शावेज एवं गुलफाम ने धोखाधड़ी का हैरान करने वाला तरीका ढूंढा। दोनों युवक एटीएम मशीन के कैश एग्जिट वाले स्थान पर एक
शातिर शावेज  व गुलफाम


- रुपये फंसते थे चिप में, ग्राहक समझता था तकनीकी खराबी

हरिद्वार, 02 जुलाई (हि.स.)। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दो शातिर युवकों शावेज एवं गुलफाम ने धोखाधड़ी का हैरान करने वाला तरीका ढूंढा। दोनों युवक एटीएम मशीन के कैश एग्जिट वाले स्थान पर एक चिप लगा देते थे, ऐसे में ग्राहक द्वारा निकाली गई रकम कैश बॉक्स से तो निकल जाती थी, मगर चिप में फंसकर एग्जिट बॉक्स में ही रह जाती थी। मौका देखकर दोनों एग्जिट बॉक्स से रकम निकाल लेते थे।

नारसन कस्बे में स्थित ऐसे ही एक एटीएम पर धोखाधड़ी का शिकार हुई महिला की शिकायत पर मंगलौर कोतवाली पुलिस एक्टिव हुई और मामले के ख़ुलासे के लिए विशेष टीम बनाकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। आज मुखबिर तंत्र से मिली सटीक सूचना पर नारसन स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से चिप निकाल कर रुपये निकालने की नियत से पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों संदिग्ध की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एटीएम में लगाने वाली अन्य चिप भी बरामद हुईं। पुलिस टीम ने दोनों से शिकायतकर्ता महिला के निकाले गए 10 हजार रुपये एवं धोखाधड़ी में इस्तेमाल की गई चिप बरामद की।

कोतवाली में पूछताछ के दौरान युवकों ने अपराध स्वीकारा और बताया कि वह दोनों काफी समय से हरिद्वार, ज्वालापुर, कलियर, लक्सर आदि क्षेत्र में ऐसे एटीएम को चुनते थे जिसमें सुरक्षा गार्ड न हों। ऐसे में आरोपित एटीएम में कैश निकलने के स्थान पर चिप चिपका देते थे तथा एटीएम के आस पास खड़े होकर निगरानी करते रहते थे। जब कोई व्यक्ति उस एटीएम पर आकर अपने पैसे निकालने की कोशिश करते तो उनके पैसे मशीन के अंदर से तो निकलते थे पर कैश एक्ज़िट वाले स्थान पर चिपकाई गयी चिप में फंस जाते थे। पैसे की निकासी कर रहा ग्राहक कैश विड्रोल के संदेश को तकनीकी खराबी समझ कर चला जाता था। दोनों बाद में जाकर उस चिप को हटाकर रुपये निकाल लेते थे।

आरोपितों के पास से 10 हजार रुपये नकद दो धातु की चिप (एक एटीएम से ) बरामद की है। पुलिस टीम के प्रभारी नारसन चौकी इंचार्ज हेम दत्त भारद्वाज ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम शावेज़ पुत्र जब्बार उम्र 21 वर्ष व गुलफाम पुत्र यासीन उम्र 23 वर्ष, दोनों निवासी कस्बा लंढौरा, कोतवाली मंगलौर बताया। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला