माशका छिंज मेले में दिखा परंपरा का जोश, एनएचपीसी ने दी विकास की नई दिशा
कठुआ, 02 जुलाई (हि.स.)। जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली के माशका क्षेत्र में आयोजित दो दिव्य पारंपरिक छिंज मेले के दूसरे दिन श्रद्धा, संस्कृति और उत्सव का अनोखा संगम देखा गया। सेवा-2 पावर स्टेशन माशका के परियोजना प्रमुख मदनलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के
The spirit of tradition was seen in Mashka Chhinj fair, NHPC gave new direction to development


कठुआ, 02 जुलाई (हि.स.)। जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बसोहली के माशका क्षेत्र में आयोजित दो दिव्य पारंपरिक छिंज मेले के दूसरे दिन श्रद्धा, संस्कृति और उत्सव का अनोखा संगम देखा गया। सेवा-2 पावर स्टेशन माशका के परियोजना प्रमुख मदनलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में मेले का उद्घाटन किया और लोगों को कार्यक्रम के रूप में कई अहम घोषणाएं भी कीं।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मदनलाल शर्मा ने कहा कि एनएचपीसी केवल एक विद्युत उत्पादक कंपनी नहीं है बल्कि यह क्षेत्र के विकास, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक लाभ के लिए समर्पित है। एनएचपीसी सामाजिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण हो, स्कूल में सुविधा देना हो या ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सहयोग देना हो, हम हर स्तर पर समुदाय के साथ हैं। इस अवसर पर इशांत भारद्वाज ने नाटक सुरों और मनमोहक कलाकारों के मंच पर जीवंत कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया