Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 02 जुलाई (हि.स.)।अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत कलाकोट की पूर्व ग्राम प्रधान व गुगली गांव निवासी सुशीला जोशी के पति सहित परिवार के छह सदस्यों का नाम मतदाता सूची से गायब है। मतदाता सूची में नाम नहीं होने से वह मतदान और चुनाव में प्रतिभाग करने से वंचित हो गये हैं। उन्होंने राज्य चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत दर्ज की है।
पूर्व ग्राम प्रधान ने बताया कि बीते नवंबर माह में केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में उनके परिवार के सभी सात लोगों ने मतदान किया। लेकिन इस बार, मतदाता सूची में उनके पति राजेंद्र प्रसाद जोशी, पुत्र अजय जोशी, संजय जोशी, बहु ममता व दिव्या का नाम गायब है। जबकि बीएलओ ने नाम दर्ज करने के बाद उन्हें रशीद भी दी थी, पर सूची में नाम नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनके पुत्र अजय जोशी द्वारा ग्राम प्रधान पद के लिए तैयारी की जा रही थी, पर मतदाता सूची में नाम नहीं होने से वह मतदान और चुनाव में शामिल होने से वंचित हो गये हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के छह सदस्यों का नाम गायब होना साजिश भी हो सकती है। उन्होंने राज्य और जिला निर्वाचन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी तरफ जखोली ब्लॉक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार ने भी मतदाता सूची में कई ग्रामीणों के नाम गायब होने की बात कही है। कहा कि बीएलओ स्तर से नाम दर्ज करने और हटाने में फर्जीवाड़ा किया गया है। उन्होंने बताया कि कई गांवों में उन लोगों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल हैं, जो वर्षों से शहरों में स्थायी निवास कर रहे हैं। वहीं, गांवों में रहने वाले लोगों के नाम जबरन काट दिये गये हैं। दूसरी तरफ अगस्तयमुनि ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवासू में भी मतदाता सूची में कई लोगों के नाम नहीं हैं, जबकि उन लोगों के द्वारा विस चुनाव में मतदान किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति