पासवा के स्मरिका का मंत्री ने किया लोकार्पण
रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। पासवा (पब्लिक स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन) की ओर से तैयार किए गए स्मारिका का लोकार्पण ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने अपने आवास पर बुधवार को हुआ। मौके पर मंत्री ने कहा कि‍ पासवा आंदोलन बन चुका है। पिछले
पासवा के कार्यक्रम में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सहित अन्‍य


रांची, 2 जुलाई (हि.स.)। पासवा (पब्लिक स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन) की ओर से तैयार किए गए स्मारिका का लोकार्पण ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने अपने आवास पर बुधवार को हुआ।

मौके पर मंत्री ने कहा कि‍ पासवा आंदोलन बन चुका है। पिछले पांच वर्षों में इस संस्था ने जिस मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों, विशेषकर आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए कार्य किया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। यह सिर्फ एक संस्था नहीं, एक सामाजिक जागरण है।

मौके पर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक दूबे ने कहा कि स्मारिका के लोकार्पण होने पर लगा कि उनका संघर्ष अब एक आंदोलन में बदल चुका है। उन्होंने इस अवसर पर अपने सभी वालंटियर्स, पदाधिकारी और समाज के उन सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया जिनकी सेवा और विश्वास से पासवा यहां तक पहुंचा है।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित केराली स्कूल के प्रिंसिपल राजेश पिल्लई ने कहा कि पासवा अब केवल एक संस्था नहीं, बल्कि शिक्षा जगत में एक पहचान बन चुकी है। जिस प्रतिबद्धता के साथ पासवा की टीम शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्रों में कार्य कर रही है, वह प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर जनजातीय बच्चों को शिक्षा देने वाले वीके सिंह, फलक फातिमा,विशाल कुमार सिंह, चतरा गॉडफ्र स्कूल के डायरेक्टर नीरज कुमार, आरसी रेसिडेंशियल स्कूल के डायरेक्टर मींकू प्रसाद, मेघाली सेन गुप्ता को सम्मानित किया गया।

मौके पर सैयद अकबर, ज्योति कुमारी, तोषी कुमारी, प्रीति सिंह, श्रुति तिवारी, अनुष्का कुमारी, मेंहुल दूबे, आरजू सबा सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak