Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 02 जुलाई (हि.स.)।
बिहार में नवादा जिले के बिंद थाना क्षेत्र अन्तर्गत सकरी नदी से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान शिवबालक रविदास के 36 वर्षीय पुत्र राजू रविदास के रूप में की गई है।
युवक की हत्या ईंट और पत्थर से कुचल कर की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना पाकर बिंद थाना अध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। राजू हरियाणा के एक ईंट-भट्टे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और करीब 10 दिन पहले ही वह गांव लौटा था। मृतक की पत्नी मायके गई हुई थी।
राजू की मां छठिया देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम कुछ लोग उनके बेटे को घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उन्होंने आशंका जताई कि पहले से साजिश के तहत उसे बुलाकर उसकी हत्या की गई है। थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पत्नी के लौटने के बाद उसके बयान के आधार पर विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी