Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने का प्रयास
मीरजापुर, 2 जुलाई (हि.स.)। ‘स्कूल चलो अभियान’ के द्वितीय चक्र की शुरुआत बुधवार को कंपोजिट विद्यालय गोल्हनपुर, विकासखंड राजगढ़ से हुई। इस अवसर पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने बच्चों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के महत्व और स्कूल भेजने के संदेश के नारे लगाए।
सरकार की मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों में अधिकतम नामांकन सुनिश्चित हो। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छह वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी बच्चों का नामांकन अनिवार्य किया गया है। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और शिक्षा के प्रति जागरूक बनाएं।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ संजय कुमार, ग्राम प्रधान इंस पटेल, एआरपी अरुण दूबे और अनिल कुमार सिंह, संकुल नोडल शिक्षक संजय कुमार सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंद्रकला सिंह, शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, सूर्यबली सिंह, महेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, ओम राहुल सिंह, दूधनाथ सोनकर, राजेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक, अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा