थैलेसीमिया बीमारी से जूझ रहे कुणाल अंतरराष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
मुरादाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। थैलेसीमिया जैसी घातक बीमारी के बावजूद जूझते हुए भी अपनी लगन से सब परिस्थितियों को परास्त करते हुए कुणाल अराेरा ने अंतरराष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस के टीम इंडिया में स्थान पक्का किया। कुणाल 3 से 6 जुलाई तक ताइवान में आयोजित
ताइवान के लिए रवाना होते मुरादाबाद निवासी टेबल टेनिस खिलाड़ी कुणाल अरोड़ा।


मुरादाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। थैलेसीमिया जैसी घातक बीमारी के बावजूद जूझते हुए भी अपनी लगन से सब परिस्थितियों को परास्त करते हुए कुणाल अराेरा ने अंतरराष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस के टीम इंडिया में स्थान पक्का किया। कुणाल 3 से 6 जुलाई तक ताइवान में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कुणाल अरोरा ने अब तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कुल 30 पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

मुरादाबाद निवासी टेबल टेनिस खिलाड़ी कुणाल अरोरा के चयन से उन्हें बधाइयों का तांता लगा रहा। कुणाल आईटीटीएफ वर्ल्ड पैरा चैलेंजर काओशियांग में होने वाले टूर्नामेंट में अपनी कैटगिरी में सिंगल एवं डबल्स के मुकाबले में भारतीय टीम में शामिल हैं। कुणाल अपनी कैटेगिरी में इस समय नंबर एक खिलाड़ी हैं। इस टूर्नामेंट के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। वह लम्बे समय से थैलीसीमिया जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित होने के बाद खेल के प्रति समर्पित हैं। उनके जज्बे के आगे थैलीसीमिया जैसी बीमारी को मात देकर वह कई मौकों पर बेहतर प्रदर्शन से नाम रोशन कर चुके हैं। वह नेशनल चैम्पियन के साथ ही इंटरनेशनल खिलाड़ी भी बन चुके। उनकी इस मेहनत के साथ ही उनके माता पिता का भी पूरा सहयोग उन्हें ताकत देता है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल